/ मखदूमिय लतीफिया मदरसा में मनाया गया हर्षोल्लास के साथ गाँधी और शास्त्री जयंती/
गाँधी जिसका नाम था वोह इन्सान कहां से लाऊं मैं, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,,
अनुराग लक्ष्य 2 अक्टूबर।समस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता।
गाँधी जिसका नाम था वोह इन्सान कहां से लाऊं मैं,
सोने की चिड़ियों का हिंदुस्तान कहां से लाऊं मैं ।
भूख ग़रीबी इज्ज़त शोहरत और सदाकत जो जाने,
उस लाल बहादुर के जैसी पहचान कहां से लाऊं मैं ।।
जी हां, शायद यही सत्य है, तभी तो जब जब 2अक्टूबर हमारी जिंदगी में आता है तब तब हम देश के ऐसे महान विभूतियों को बड़ी शिद्दत से याद करते हैं।
आज जहां समस्त देश वासी गांधी और शास्त्री जयंती पर अपने अपने अंदाज़ में मना रहे हैं, वही गोंडा जिले में मखदूमिया लातीगिया में भी गाँधी और शास्त्री जी को शिद्दत से याद किया गया। साथ ही मदरसा के प्रबंधक अफाक रज़ा ने समस्त देश वासियों को गांधी और शास्त्री जी के पदचिन्हों पर चलने की सलाह भी दी।
आपको बताते चलें कि देशवासियों को सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी और देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती मदरसा मखदूमिया लतीफिया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ,इस अवसर पर मदरसा प्रधानाचार्य मो जकरिया एवं अन्य शिक्षकों की उपस्थिति में प्रबंधक ने सभी देशवासियों को शांति का संदेश देते हुए हार्दिक शुभकामनाएं दिया।