बस्ती 4 अगस्त स्कूल महानिदेशक के द्वारा निपुण विद्यालय और रिपोर्ट विद्यार्थी बनाने के संबंध में एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनूप कुमार के द्वारा दिए गए निर्देश मैं समस्त विद्यालयों के कक्षा एक दो तीन में अध्ययनरत छात्रों को निपुण बनाया जाना है जिसके लिए समय सीमा निर्धारित कर दी गई है, साऊॅघाट ब्लॉक के वरिष्ठ ए आर पी राकेश कुमार पांडे के द्वारा विद्यालयों में अपनी सपोर्टिव सुपरविजन के दौरान संबंधित समस्त अध्यापकों के साथ लक्ष्य को प्राप्ति हेतु आवश्यक बैठक की जा रही है एवं निर्धारित गोल स्कोर प्राप्त करने के लिए आवश्यक सभी संसाधनों पर चर्चा एवं जोर देने की बात कही जा रही है बृहस्पतिवार को संविलियन विद्यालय छिताव, संविलियन विद्यालय सिहारी, प्राथमिक विद्यालय सोनारजोत मैं पहुंचकर छोटी-छोटी बैठकों के माध्यम से शासन से मिली संदर्शिका वार्षिक कार्य योजना साप्ताहिक योजना के साथ-साथ बच्चों की प्रगति के उल्लेख के संबंध में ट्रैकर को अच्छी तरह समझाया जा रहा है बच्चों की नियमित उपस्थिति कैसे हो इसके लिए सुपर विजन के दौरान विद्यालय के स्टाफ के साथ समन्वय स्थापित कर कम उपस्थिति वाले बच्चों के अभिभावकों से फोन कॉल के माध्यम से बात भी की जा रही है एआरपी राकेश पांडे द्वारा आज भी प्रयास किया जा रहा है कि पिछले जिन महीनों में बच्चों की उपस्थिति सबसे कम हो वहां के ग्राम प्रधान और समुदाय के जागरूक व्यक्तियों के माध्यम से गांव में जाकर एक बैठक के माध्यम से उन्हें नियमित उपस्थिति दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है जिसका प्रभाव अधिकांश विद्यालयों पर अब पडने लगा हैहर बच्चा अपनी कक्षा की दक्षता हासिल कर सके इसके लिए एक सुनियोजित प्रयास जिसमें रोस्टर तैयार किया गया है प्रत्येक महीने ब्लॉक के समस्त विद्यालय को निर्धारित समय में निपुण बनाने हेतु विद्यालय का अनुश्रवण किया जा रहा है जिससे लोग प्रेरित होकर उत्साहित भी रहते हैं इस बात पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है अच्छा आज तक के माध्यम से बच्चे प्रिंट रिच मैट्रियल चहक किट विज्ञान किट संदर्शिका कि हर विद्यालय पर उपलब्धता हो और प्रतिदिन उसका उपयोग किया जा रहा हो। बैठकों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक रिजवाना अनवर सीबी गुप्ता बद्ररृनिशा रुकनुद्दीन