जॉली एलएल बी 3 और अखंडा 2 रिलीज़ होगी 25 सितंबर को, दर्शकों को है इन दोनों फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार

जॉली एलएल बी 3 और अखंडा 2 रिलीज़ होगी 25 सितंबर को, दर्शकों को है इन दोनों फ़िल्मों का बेसब्री से इंतज़ार,,,,,
अनुराग लक्ष्य, 22 सितंबर
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
महीना कोई भी हो, फिल्में बनेंगी और ऐसे ही रिलीज़ होती रहेंगी, क्योंकि फिल्मों का कारोबार वोह उद्योग है जो कभी बंद नहीं हो सकता।
आपको बताते चलें कि अगस्त माह में कई फिल्मों का हश्र बहुत खराब हुआ है जिससे फिल्म मेकर कुछ घबराए हुए ज़रूर हैं। फिर भी सितंबर माह में एक से एक शानदार फिल्में रिलीज़ हो रही हैं जिसमें प्रमुख रूप में जॉली एलएल बी 3 और अखंडा 2 की चर्चा जोरों पर है।
जॉली एलएल बी 3,,,,, पूरी फिल्म में अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की तिगड़ी से जुड़ी कॉमेडी आपको हंसा हंसा कर पागल बनाने वाली है। सुभाष कपूर के डायरेक्शन में यह फिल्म 25 सितंबर को रिलीज़ हो रही है।
अखंडा 2,,,,, यह फिल्म पिछली फिल्म अखंडा का सीक्वेल है जिसके शानदार अभिनय और डायलॉग की ट्रेलर आने से ही प्रशंसा हो रही है। यह फिल्म तेलगु और हिंदी में एक साथ दिखाई देगी। जो 25 सितंबर को रिलीज़ होने वाली है।