संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी के फंदे पर लटकता मिला युवक का शव

मिल्कीपुर-अयोध्या। थाना क्षेत्र के नगर पंचायत कुमारगंज के पूरे भदई शुक्ल गांव में एक दुखद घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है। गांव के निवासी 40 वर्षीय दिलीप कुमार शुक्ला का शव उनके घर के एक कमरे में छत के पंखे से गमछे के फंदे के सहारे लटकता पाया गया। प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, शुक्रवार की सुबह दिलीप की पत्नी ने जब कमरे में उनका शव लटकता हुआ देखा तो वह चीखने-चिल्लाने लगीं। उनकी आवाज सुनकर परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। परिजनों ने तुरंत इसकी सूचना कुमारगंज थाने को दी। सूचना मिलते ही थाने के दरोगा धनीराम वर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस ने शव को फंदे से उतारा और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
परिजनों के अनुसार  दिलीप कुमार शुक्ला नशे के आदी थे और अक्सर इसका सेवन करते थे। उनके इस व्यवहार से परिवार में तनाव रहता था। दिलीप के तीन बेटे हैं, और इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आ रहा कि आखिर क्या कारण था कि दिलीप ने इतना बड़ा कदम उठा लिया।
कुमारगंज थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है। उन्होंने कहा, मृतक नशे का आदी था, और संभवतः इसी कारण उसने यह कदम उठाया हो। फिर भी, हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल सकेगा।