जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर जिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पूर्व सदर विधायक दिग्विजय नारायण चतुर्वेदी उर्फ जय चौबे ने सदर ब्लॉक क्षेत्र के तितौवां मुहल्ले में स्थित श्री हनुमान गढ़ी मंदिर परिसर में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
*पूर्व विधायक जय चौबे ने की सफाई कर्मियों की सराहना*
पूर्व विधायक जय चौबे ने इस दौरान सफाई कर्मियों को मिठाई खिलाकर और उनमें फल वितरण कर प्रधानमंत्री के जन्मदिन की खुशियां बांटी। उन्होंने कहा कि समाज में सबसे नीचे खड़े लोगों की सेवा करना ही सबसे बड़ा धर्म है।
*प्रधानमंत्री मोदी को बताया ‘सशक्त भारत का निर्माता’*
पूर्व विधायक जय चौबे ने प्रधानमंत्री मोदी को एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माता बताया। उन्होंने कहा कि ‘स्वच्छ भारत अभियान’ हमारे देश के प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसका उद्देश्य देश को साफ और स्वच्छ बनाना है। जय चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘जनकल्याणकारी योजनाओं’ के माध्यम से गरीबों और वंचितों का जीवन बेहतर बनाया है।
*कार्यक्रम में मौजूद रहे भाजपा नेता और कार्यकर्ता*
इस कार्यक्रम में मंदिर के महंत गुड्डू बाबा, बीजेपी नेता कौशल चौधरी, ग्राम प्रधान साजिद खान, ग्राम प्रधान धीरज पांडे, अजय पांडे, सुशील सिंह, मयंक सिंह, नीरज पांडे, राजीव राय, अभय नंद सिंह, इसरार प्रधान, गोरख शर्मा, सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे।
*भाजपा की तैयारी*
गौरतलब है कि भाजपा ने प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा मनाने का निर्णय लिया है, जिसमें स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर और अन्य सेवा कार्य शामिल हैं। यह आयोजन 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान पार्टी देशभर में 70 से अधिक शहरों में मोदी विकास मैराथन का आयोजन करेगी और ग्रामीण अंचल में सांसद खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन करेगी