अधिवक्ता सैय्यद नेहा एवम् अधिवक्ता सैय्यद आशिक अली को मनसे ने किया सम्मानित किया, धारावी वासियों ने दिल खोलकर दी मुबारकबाद,

अधिवक्ता सैय्यद नेहा एवम् अधिवक्ता सैय्यद आशिक अली को मनसे ने किया सम्मानित किया, धारावी वासियों ने दिल खोलकर दी मुबारकबाद,,,,

अनुराग लक्ष्य,15 सितंबर

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

जिस भी कश्ती के मुहफ़िज़ तुम बनो हरगिज़ उसे,

सांस भी थम जाए गर न छोड़ना मझधार में।

मंज़िलें उनके ही क़दमों में ठहरतीं हैं यहाँ ,

जोड़ लेता है जो ख़ुद को वक्त की रफ्तार में ।।

जी हाँ, यह बात पूरी तरह चरितार्थ होती है एडवोकेट सैय्यद नेहा एवम् अधिवक्ता सैय्यद आशिक अली पर, जिन्होंने अपनी असाधारण प्रतिभा को दर्शाते हुए आज एक अधिवक्ता के रूप में अपनी पहचान बनाई।

इस सुनहरे अवसर पर धारावी वासियों ने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

आपको बताते चलें कि इस अवसर पर एलएलबी उपाधि प्राप्त करने पर अधिवक्ता सय्यद नेहा व अधिवक्ता सय्यद आशिक़ अली का मनसे धारावी की तरफ से सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सामाजिक, राजनैतिक और साहित्यिक हस्तियों ने शिरकत करके कार्यक्रम को भव्य बना दिया।

इस समारोह का आयोजन मनसे धारावी विभागाध्यक्ष जिगर दादा मोरे के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में शाखा अध्यक्ष प्रमोद रासल भाऊ, मनसे सचिव नितीन भाऊ दिवेकर, छात्र संघटक दुर्गेश मोरे (वार्ड 185), छात्र सचिव मणिकंदन सेल्वकुमार (वार्ड 183), उपसंघटक सुयोग जाधव तथा कार्यवाहक छात्र सचिव चिराग जाधव (वार्ड 188) उपस्थित रहे।

सत्कार के बाद अधिवक्ता सय्यद नेहा एवं अधिवक्ता सय्यद आशिक़ अली ने मनसे धारावी परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि –

“यह सम्मान हमें और अधिक शक्ति तथा जिम्मेदारी के साथ समाज की सेवा करने की प्रेरणा देता है।

इस खास मौके पर पूर्वांचल के मशहूर शायर एवम् अनुराग लक्ष्य मुंबई के ब्यूरो प्रभारी सलीम बस्तवी अज़ीज़ी ने अधिवक्ता सैय्यद नेहा और अधिवक्ता सैय्यद आशिक अली को समाज का एक सजग प्रहरी की संज्ञा देते हुए कहा कि समाज को ऐसे ही लोगों की ज़रूरत है जो न्याय व्यवस्था का आईना बनकर हमेशा हक की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देते हैं। मैं आशा करता हूँ कि भविष्य में यह अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे।