बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) जुगानी भाई कार्यक्रम जो विगत वर्षों में आकाशवाणी गोरखपुर से प्रसारित किया जाता रहा और उसके प्रस्तोता रविन्द्र श्रीवास्तव उर्फ जुगानी भाई के साथ काम करने वाले राज कुमार सिंह उर्फ आर.के. भईया का संयोगवश आगमन पूर्व माध्यमिक विद्यालय रमवापुर राजा में हुआ, उन्होंने बताया कि उस वक्त के प्रसिद्ध कार्यक्रम में “पंचों जय जवान, जय किसान” शीर्षक वाला कार्यक्रम विशेष रूप से किसानों में लोकप्रिय था—जिसे लोग समय-समय पर सुनने के लिए रेडियो चालू कर इंतजार करते रहते थे, अब तो मैं सेवानिवृत्त हो गया हूँ, लेकिन अपने कार्याकाल की तमाम यादें जेहन में अब भी ताजी हैं, विद्यालय परिवार के द्वारा आग्रह करने पर उन्होंने कुछ संस्मरण बच्चों को भी सुनाये, कुछ भजनों के द्वारा आज की पीढ़ी और उनके रहन सहन पर कटाक्ष करते हुए सहेजा भी कि समाज के लिए भी जीना सीखो, इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका शारदा देवी, जनपदीय स्काउट शिक्षक कुलदीप सिंह, सहायक अध्यापक घनश्याम पांडेय, सहायक अध्यापक रविउल्लाह, अनुदेशक आभा सिंह, सत्य प्रकाश सिंह, आभा सिंह, ज्ञानवेन्द्र सिंह, सौरभ आदि लोग मौजूद रहे।