रालोद की बैठक में सदस्यता अभियान पर जोर

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या/बाराबंकी । राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की बाराबंकी जिला कार्यसमिति की एक महत्वपूर्ण बैठक लखपेड़ाबाग स्थित पार्टी कार्यालय पर आयोजित की गई। जिलाध्यक्ष अखिलेश वर्मा की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व विधायक, श्री शिवकरन सिंह, मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए। साथ ही, अवध क्षेत्र के अध्यक्ष, चौधरी रामसिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
बैठक का मुख्य उद्देश्य संगठन को मजबूत करना और सदस्यता अभियान में तेजी लाना था। सभी कार्यकर्ताओं ने अपनी सदस्यता का नवीनीकरण किया और सक्रिय सदस्य बनने के लिए रसीद बुक प्राप्त की। इस दौरान, सबने मिलकर यह संकल्प लिया कि पार्टी द्वारा निर्धारित हर जिले में 200 सक्रिय सदस्य बनाने के लक्ष्य को हर हाल में पूरा किया जाएगा। बैठक में रमेश चंद त्रिवेदी, बृजेश सोनी, सूर्यबक्श चौहान, राम अचल गौतम, कैलाश चंद्र वर्मा, राम अवध वर्मा, बृजेश वर्मा, रामसमुझ, दिलीप वर्मा, हनुमान शरण, परशुराम सिंह, जमीरुल रहमान, रामदेव, नसीर अहमद, मैनुद्दीन, प्रेमनाथ अवस्थी, सत्रोहन लाल यादव, राजू यादव, कुशल यादव, रामकुमार रावत, महादेव रावत और मोहम्मद इमरान सहित कई अन्य प्रमुख कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित रहे।