महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। अंजुमन गुंच-ए-मज़लूमिया’ फैजाबाद द्वारा ‘बायाद-ए-असगर-ए-मासूम’ ऑल इंडिया तरही शब्बेदारी इमामबाड़ा जवाहर अली खां में संपन्न हुई। पूर्व अध्यक्ष हामिद जाफर मीसम ने बताया कि शब्बेदारी में शहर और अन्य जिलों से आई अंजुमनों ने अर्शी फैजाबादी के मिसरे, ‘असगर तेरी जुर्रत के अंदाज़ निराले हैं’ पर अपने तरही कलाम पढ़े। अध्यक्ष कामिल हसनैन और सचिव इजहार हुसैन छोटू ने जानकारी दी कि अंजुमन ‘सोगवाराने हुसैन वसीका’ अरबी कॉलेज से अलम उठाकर इमामबाड़ा जवाहर अली खां लेकर आई, जिसके बाद शब्बेदारी का आगाज़ हुआ। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद हसनैन ने किया, जबकि पेशखानी रि. जिला जज सरवर हुसैन और सिब्तैन मेहदी शावर ने की। मजलिस मौलाना वसी हसन खां द्वारा की गई और तकरीर मौलाना नदीम रजा जैदी ने किया। इस शब्बेदारी में जिले के बाहर से आई अंजुमन ‘हाशमी सिरसी’, ‘अंजुमन हैदरिया सुल्तानपुर’, ‘अंजुमन मुहाफ़िज़-ए-अज़ा इलाहाबाद’ के साथ शहर की अंजुमन ‘मासूमिया राठहवेली’, ‘नसीरिया कदीम’, ‘हुसैनिया’, और ‘अब्बासिया’ ने अपने तरही कलाम पेश किए। यह सिलसिला पूरी रात चलता रहा।
सुबह नमाज़ के बाद जनाब-ए-अली असगर का झूला जामा मस्जिद से इमामबाड़ा लाया गया, जिसमें मेहमान नौहेखान शबीह अब्बास गोपालपुरी (बिहार) और अंजुमन हाशमी सिरसी ने नौहाखानी की। इसके बाद अंजुमन ‘पासदराने कर्बला लखनऊ’ ने सुबह के समय ‘दुर्रो’ का मातम किया। अंजुमन के सेक्रेटरी इजहार हुसैन, अध्यक्ष कामिल हसनैन, उपाध्यक्ष फैजी फैजाबादी, उपसचिव आसिफ रजा और सैफ ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर निगम और सभी श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया।