जितेन्द्र पाठक
संतकबीरनगर के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्थान सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र-छात्राओं को विद्यालय परिवार ने तरह-तरह के पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया। विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी और निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।
*विद्यालय की पहल*
विद्यालय में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिससे छात्र-छात्राओं का सर्वांगीण विकास हो सके। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
*पुरस्कार वितरण*
डॉ उदय प्रताप चतुर्वेदी ने कहा कि छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए पुरस्कार देना आवश्यक है, ताकि वे आगे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपनी प्रतिभा को निखारें। निदेशिका सविता चतुर्वेदी ने भी छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से उनकी प्रतिभा में निखार आता है।
*विद्यालय की विशेषताएं*
सूर्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल खलीलाबाद में शिक्षा के साथ-साथ खेल और अन्य गतिविधियों पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है। विद्यालय में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हैं ¹.
*आभार व्यक्त करना*
विद्यालय परिवार से पुरस्कार पाकर छात्र-छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे और उन्होंने अपने विद्यालय प्रबंधन तंत्र के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य रविनेश श्रीवास्तव, वरिष्ठ शिक्षक शरद त्रिपाठी, नितेश द्विवेदी सहित अन्य लोग मौजूद रहे ².