हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 79वाँ स्वतंत्रता दिवस तथा शैक्षणिक सत्र-2024-25 में सर्वोच्च अंक पाने वाले मेधावियों को किया गया सम्मानित

बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज दिनांक 15 अगस्त दिन शुक्रवार को लिटिल फ्लावर्स स्कूल बस्ती के पावन प्रांगण में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ 79वाँ स्वतंत्रता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया तथा शैक्षणिक सत्र-2024-25 में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने वाले मेधावियों को सम्मानित किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय के सभी छात्रों एवं छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र प्रताप सिंह जी ने सर्वप्रथम ध्वजारोहण करके किया। तत्पश्चात् दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ-साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के पाबन प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समस्त कार्यक्रमों में प्रबंधक के साथ विद्यालय की प्रधानाचार्या अपर्णा सिंह जी ने भी अपनी सह‌भागिता दर्ज किया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वप्रथम 11वीं की छात्रा रितिका दूबे ने अपने सह‌योगियों के साथ ‘वीणा वादिनी वर दे।’, सरस्वती वंदना’ नामक गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत करके सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। कक्षा 8वीं की छात्रा माही ने मधुर स्वर में स्वागत गीत प्रस्तुत करके सभी को मनमुग्ध किया। यू.के.जी. के नौनिहालो ने ‘है प्रीत जहाँ की रीति सदा’ नामक गीत पर आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किया जो कार्यक्रम का केंद्र विन्दु बना रहा। कक्षा 11वीं की छात्रा दिशा वर्मा ने अपने सहयोगियों के साथ ‘ऐ मेरे वतन के लोगों, नामक गीत को प्रस्तुत कर सभी की आँखों को नम कर दिया तो वहीं कक्षा 9वीं की अपर्णा सिंह ने अपने सह‌योगियों के साथ ‘ऐ वतन, ऐ वतन’ नामक गीत पर शानदार नृत्य प्रस्तुत कर सभी को आहलादित किया। कक्षा 11वीं छात्रा गरिमा त्रिपाठी ने अपनी ओज पूर्ण भाषण से सभी की रंगों में उत्साह का संचार किया।

कार्यक्रम के दौरान शैक्षणिक सत्र 2024-25 में सर्वोच्च अंक पाने वाले क्रमश: कक्षा-1 अदिती चौधरी, कक्षा-02 अद्विका श्रीवास्तव, कक्षा-4 अर्पिता चौधरी, कक्षा-05 आराध्या यादव, कक्षा-06 हर्ष त्रिपाठी कक्षा-07 हर्षिता आनंद, कक्षा–08 स्वर्णिमा सिंह, कक्षा-09 यशी शुक्ला, कक्षा-11 दीपिका पाण्डेय को सम्मानित किया गया। प्रशस्ति पत्र प्राप्त कर बच्चों के चेहरे खिल गए।

कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक ने सभी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए सर्वोच्च अंक पाने वाले बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। उन्होंने कहा कि आजादी मिलना बड़ी बात नहीं है बल्कि आजादी को बनाए रखना बड़ी बात है।

कार्यक्रम का समापन मिष्ठान्न वितरण एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या के सम्बोधन से हुआ। अपने सम्बोधन में उन्होंने कहा, कि “रातें लम्बी थी अँधेरा गहरा था, हर कदम पर डर का पहरा था। वीर सपूतों ने प्राणों की आहूति दी तभी भारत का सूरज सुनहरा था।” उन्होने स्वतंतता प्राप्ति के लिए किए गये संघर्षों का संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा सभी को देश के प्रति अपने कर्तव्यों का बोध कराया। अंत में उन्होंने स्वतंतता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

एंजल, आस्था पाण्डेय, श्रेया पाठक तथा आयुष ने कार्यक्रमों का संचालन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संध्या तिवारी, अर्पिता सिंह, मधु सिंह, शिवेन्द्र पाण्डेय, प्रवेश आदि लोगों ने अपना अपूर्व योगदान दिया।

इस अवसर पर तन्मय पाण्डेय, राजमणी वर्मा, रुचि चौधरी, प्रीति अस्थाना, साक्षी फण्डेय, शशि पाण्डेय, सुभाष मणी त्रिपाठी, तपन कुमार ‌घोष, अरुण भट्ट, तैयब हुसैन, रमाकान्त द्विवेदी, मांडवी सिंह, वैभव पाण्डेय, आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ बाटेत विद्यालय परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहें।