अयोध्या स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर समाजसेवी सुशील चतुर्वेदी ने अयोध्या के नागरिकों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं और देश की आजादी के लिए बलिदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों व देशभक्तों को नमन किया। सुशील चतुर्वेदी ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस हमें उन वीर शहीदों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर देश को आजाद कराया। उन्होंने नागरिकों से देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता की रक्षा के लिए एकजुट रहने का आह्वान किया। हर घर तिरंगा अभियान में सहभागिता की अपील
इस अवसर पर उन्होंने ‘हर घर तिरंगा’ अभियान में भाग लेने की अपील करते हुए कहा कि तिरंगा फहराकर हम अपनी देशभक्ति और समर्पण की भावना को प्रकट कर सकते हैं।देश की प्रगति के लिए मिलकर करें कार्य शुभकामनाएं देते हुए चतुर्वेदी ने कहा, “आइए हम सभी मिलकर देश की प्रगति और समृद्धि के लिए काम करें और अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।”