/ स्वतंत्रता दिवस पर विशेष / मैं भारत हूँ मेरा इतिहास दुनिया में निराला है, सलीम बस्तवी अज़ीज़ी,,,,,


अनुराग लक्ष्य, 15 अगस्त
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
मुंबई में आज सुबह से ही मौसम खुशगवार होने की वजह से 78 वें स्वतंत्रता दिवस की धूम चारों तरफ दिखाई दी। सरकारी और निजी संस्थानों में जो जोश दिखाई दे रहा था। उसे मुंबई वासियों ने बखूबी महसूस किया।
झंडा रोहड़ कार्यक्रम अपने अपने संस्थानों ने निश्चित समय पर संपन्न किया। सायन सर्कल, धारावी पुलिस चौकी, पर झंडा फहराने के दौरान बड़ी संख्या मे स्कूली बच्चों और शिक्षकों का हुजूम दिखाई दिया, मानो सभी की ज़बान यही कह रही हो कि,
,,, मैं भारत हूँ मेरा इतिहास दुनिया में निराला है,
मेरे जलवों से ही फैला जहां में यह उजाला है,
मुझे हो ख़ौफ़ क्यों दुश्मन की तोपों और मिसाइल का,
हिफाज़त में मेरे अब भी खड़ा मेरा हिमाला है,,
इस अवसर पर शशि कांत गायकवाड़, मौलाना जुनैद अशर्फी और अमित श्रीवास्तव ने कहा कि यह भारत देश वासियों की परम्परा इसी जोश ओ ख़रोश के साथ चलती रहेगी। देश वासियों की स्वतंत्रता हमें यह बताती है कि हम एक थे, हम एक हैं और हमेशा एक रहेंगे। इस सच्चाई को कोई मिटा नहीं सकता।