प्रतापगढ़ से अनुराग उपाध्याय की रिपोर्ट
प्रतापगढ़। शहर में भंगवा चुंगी पुलिस चौकी पर मंगलवार रात एक नशेड़ी ने पथराव कर दिया। इससे चौकी का शीशा टूट गया। सुबह स्टेशन मोड़ पर एक बैंक के एटीएम बूथ में खून बिखरा होने की जानकारी पर पुलिस पहुंची तो सीसीटीवी फुटेज में नशेड़ी दिखा। रात में भंगवा चुंगी चौकी पर पुलिसकर्मी मौजूद नहीं थे। नशेड़ी ने बरामदे के दरवाजे का शीशा कई पत्थर चलाकर तोड़ दिया। पुलिसकर्मियों को इसकी जानकारी नहीं हो सकी। बुधवार सुबह एमडीपीजी कॉलेज के सामने बैंक के एटीएम बूथ में तोड़फोड़ और खून बिखरा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। लोग किसी बड़ी घटना का अंदेशा जताने लगे। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी का फुटेज देखा तो एटीएम बूथ में घुसे नशेड़ी ने तोड़फोड़ का प्रयास किया था। पहले से शीशा तोड़ने के कारण उसे लगी चोट से बह रहा खून बूथ में बिखर गया था। कोतवाल नीरज यादव ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद सीसीटीवी फुटेज चेक किया गया तो पता चला कि वह पागल है। पहले शीशा तोड़ने के कारण उसके हाथ से गिर रहा खून एटीएम बूथ में बिखर गया था।