ब्लाक प्रमुख व बीडीओं ने शहीद सीआरपीएफ के जवान की मां को किए सम्मानित

 – छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में जवान विजय प्रताप यादव हुए थे शहीद
 – द्वाबा क्षेत्र के युवाओं के लिए श्री यादव है प्रेरणा श्रोत- अनिल दुबे
कुदरहा, बस्ती। हर घर तिरंगा अभियान के तहत कुदरहा ब्लाक के सिसई पंडित गांव निवासी शहीद सीआरपीएफ जवान विजय प्रताप यादव के प्रतिमा पर ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे व बीडीओ आलोक कुमार पंकज ने नम आखों से माल्यार्पण कर शहीद के माता को अंगवस्त्र दे कर सम्मानित किए। जिस पर बेटे की याद में मां की आखे नम हो गयी। ग्रामीणों को संबोधित करते हुए ब्लाक प्रमुख अनिल दुबे ने कहा कि द्वाबा क्षेत्र के युवाओं के लिए श्री यादव प्रेरणा श्रोत है। जान की परवाह किये बिना देश की रक्षा में इस सैनिक ने अपनी जान गवां दी। बीडीओ आलोक कुमार पंकज ने कहा कि धन्य है इन मां को जो इस बीर सपूत को अपनी कोख से जन्म दिया। शहीद विजय प्रताप यादव वर्ष 2011 में सीआरपीएफ में नियुक्त होने के बाद देश की रक्षा करने की शपथ ली। चार वर्ष की सेवा के पश्चात छत्तीसगढ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों से मुठभेड़ में वह शहीद हो गए थे। शहीद की मां रमपति देवी नम आखों से बेटे के मूर्ति पर माल्यार्पण की। शहीद की माता ने बेटे के मूर्ति व बगल में स्थापित विजयेश्वर नाथ शिव मंदिर परिसर के चारो तरफ बाउंड्रीवाल कराने का अनुरोध की। जिस पर ब्लाक प्रमुख ने लगवाने का आश्वासन दिया। बीडीओ ने आवास व पेंशन मिलने के बारे पूछा तो बताया कि दोनो का लाभ नही मिलता। जिस पर सचिव घनश्याम यादव को आनलाइन कराने का निर्देश दिए। मौके पर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी, पंकज पांडेय, प्रदुमन शुक्ला, रवि पांडेय,श्यामबीर यादव,बालेंद्र कुमार सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।