रक्षा बंधन की पूर्व संध्या 8 अगस्त को मिलेगी आज लाडली बहनों की 12 वीं किश्त

अनुराग लक्ष्य, 8 अगस्त

सलीम बस्तवी अज़ीज़ी

मुम्बई संवाददाता ।

खुशी की बात है, इंतेज़ार खत्म ।आज 8 अगस्त को लाडली बहनों के खाते में आज उनका 1500 रुपए जमा हो जाएंगे।

राज्य की महिला एवम् बाल कल्याण मंत्री अदिति तटकरे ने बताया कि जुलाई महीने की लाडली बहन योजना की 12 वीं किश्त रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर आज शुक्रवार 8 अगस्त को मिलेगी।

उन्होंने आगे यह भी बताया कि पात्र लाभार्थियों को बुधवार 6 अगस्त से इसका वितरण शुरू कर दिया गया है।

आपको बताते चलें कि पिछले साल रक्षा बंधन की पूर्व संध्या पर दो महीने की किस्त जारी की गई थी जिसमें महिलाओं को सीधे उनके खाते में 3000 रुपए जमा हुए थे।

फिलहाल जब से यह खबर आई है तबसे बहनों के चेहरे खिल गए हैं और वोह राज्य सरकार की तारीफ करते नहीं थक रही हैं। यह अलग बात है कि इस बार उन्हें एक ही किश्त मिल रही है।