सब यही कह रहे हैं कि जावेद अख्तर के लेखन और फरहान अख्तर के निर्देशन में बन रही डॉन 3 दर्शकों के होश उड़ा देगी,,,,


अनुराग लक्ष्य, 26 जुलाई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
आज से तकरीबन 40 साल पहले आई डॉन अमिताभ बच्चन अभिनीत ने जो सफलता हासिल की थी। अभी तक शाहरूख खान की डॉन वन और टू ने वोह कामयाबी तो नहीं हासिल की है। फिर भी डॉन 3 से दर्शकों को रोमांच से भर देने वाली बात हमेशा मीडिया के द्वारा प्रचारित की जाती रही हैं।
अब देखना यह है कि क्या सच में इस बात में कोई दम है या यह सिर्फ फिल्मी स्टंट है। लेकिन बादशाह खान शाहरुख तो इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि इस फिल्म को जहां एक तरफ जावेद साहब के कलम की ताकत मिली है वहीं दूसरी तरफ फरहान अख्तर जैसे निर्देशक का कमाल भी दर्शकों को रोमांच से भर देगा। साथ आधी दुनिया के खूबसूरत लोकेशनों के इलावा मुंबई के कुछ ख़ास हिस्सों पर शूटिंग की गई है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि शाहरुख खान की बेहतरीन अभिनय क्षमता का भी प्रदर्शन इस फिल्म को औरों से अलग नज़र आने वाली है। बहरहाल यह सारी बातें तो फिल्म के रिलीज़ पर ही पता चलेंगी। दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।