समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव का जन्मदिन लोहिया भवन में धूमधाम से मनाया गया

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या। समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव का जन्मदिन बुधवार को पार्टी कार्यालय लोहिया भवन में बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल-माला पहनाकर और केक काटकर शुभकामनाएं दीं, साथ ही उनके दीर्घायु होने की कामना की। जन्मदिन समारोह में पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’, जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव सहित कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे। सभी ने श्याम कृष्ण श्रीवास्तव को मिठाई खिलाकर बधाई दी। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष श्याम कृष्ण श्रीवास्तव ने अपने जन्मदिन पर उपस्थित सभी वरिष्ठ नेताओं, कार्यकर्ताओं और महानगर के पदाधिकारियों तथा फ्रंटल संगठनों के नेताओं का हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। पार्टी प्रवक्ता राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस अवसर पर बधाई देने वालों में जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव, महासचिव हामिद जाफर मीसम, पूर्व प्रमुख राम अचल यादव, उपाध्यक्ष श्रीचंद यादव, संजय सिंह, राकेश पांडे, प्रवीण राठौर, जेपी यादव, औरोनी पासवान, जगन्नाथ यादव, वीरेंद्र गौतम, अपर्णा जायसवाल, पार्षद राम भवन यादव, फामीदा कुरैशी, राम अजोर यादव, अजय यादव, औरंगजेब खान, मंजीत यादव, पूजा वर्मा, बृजेश सिंह, नूर बाबू, शाहबाज लकी, अनस खान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।