समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए सम्मेलन का किया गया आयोजन 

नौतनवा (महराजगंज) नौतनवा नगर के एक स्थानीय मैरेज हॉल में रविवार को समाजवादी पार्टी द्वारा पीडीए सम्मेलन का आयोजन किया गया । 

सम्मेलन को संबोधित करते हुए नौतनवा विधानसभा के पूर्व विधायक कुंवर कौशल उर्फ मुन्ना सिंह ने प्रदेश के भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार कहती है कि माफिया प्रदेश छोड़कर भाग चुके हैं या जेल में बंद है। जबकि सरकार के ही संरक्षण में अपराधियों का बोलबाला। किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है। प्रदेश सरकार प्राइमरी स्कूल को बंद कर रही है जिससे गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रहे। प्रदेश सरकार हिन्दू – मुस्लिम एकता को तोड़ना चाहती है। जिससे आपसी भाईचारा समाप्त हो।

प्रदेश में सपा सरकार द्वारा किये गये विकास कार्यों को याद दिलाया।

उन्होंने कहा कि सपा के कार्यकाल में ही 132 केवीए विद्युत स्टेशन बना। उन्होंने कहा कि मुन्ना सिंह चुनाव जीते या हारे जीवन भर समाज कि सेवा करता रहूंगा। अपने कार्यकाल में किये गये विकास कार्यों को भी गिनाया।

सम्मेलन के अध्यक्षता बलराम यादव एवं संचालन अमरमणि यादव ने किया।

इस दौरान गोल्डी सिंह, अश्वनी दूबे, टिंकू पाड़े, विपिन त्रिपाठी, दिलीप वर्मा, धर्मात्मा जायसवाल, पप्पू खांन, दीपू यादव, सुरेंद्र जायसवाल, अनिल जायसवाल, संजय तिवारी, राजू यादव, उस्मान कुरैशी, मंसूर कुरैशी, रविन्द्र राजा, झुल्लर कुरैशी, अशोक यादव, रामनिवास यादव, संजय कन्नौजिया, राजेश अग्रहरि, रवि जायसवाल, संतराम, दिनेश सिंह, निखिल सिंह, जयप्रकाश सिंह,जयराम सिंह सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।