बनकटी / बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) लालगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलुवापार गांव में आज रात्रि में पारिवारिक कलह के चलते तीन बच्चों की मां ने खुद को तेल छिड़क कर किया आग के हवाले। आग की लपट इतनी तेज थी कि जल्दी कोई बुझा नहीं पाया और देखते ही देखते महिला जल गई फिर किसी ने डायल 112 पर फोन किया फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया तब तक महिला की मौत हो चुकी थी। मिली जानकारी के अनुसार किशन कुमार गौतम की पत्नी पूनम उम्र तकरीबन 28 वर्ष ने ज्वलनशील पदार्थ (तेल) छिड़क कर खुद को आग के हवाले कर दिया पति के सामने ही पूनम आग में जलकर मर गई पूनम की तीन बच्चियों हैं जिनका नाम प्रियांशी उम्र करीब 6 वर्ष दिव्यांशी उम्र करीब 4 वर्ष हिमांशी उम्र करीब 2 वर्ष है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर तत्काल पहुंची तो जानकारी हुआ कि किशन कुमार गौतम पुत्र पुजारी ग्राम हलुवापार थाना लालगंज की पत्नी पूनम उम्र करीब 27 वर्ष ने तेल छिड़क कर आग लगा लिया था जिसके कारण पूनम की मौके पर मृत्यु हो गई है।पुलिस ने जली हुई डेड बॉडी को लेकर पंचायत नामा भारते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृत्तिका के मायके पक्ष ने गंभीर आरोप लगाते हुए बताया कि पूनम को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होंने ससुराल पक्ष पर दहेज उत्पीड़न और आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
यह दर्दनाक घटना एक बार फिर दहेज जैसी सामाजिक बुराई पर सवाल खड़े करती है। तीन मासूम बच्चियों से उनकी मां का साया हमेशा के लिए छिन गया, और एक परिवार का भविष्य अंधेरे में डूबता नजर आ रहा है।