अधिशाषी अधिकरी व अवर अभियंता नगर पंचायत बनकटी में नाला निर्माण कार्यो का किया निरीक्षण

बनकटी / बस्ती (दैनिक अनुराग लक्ष्य ) आज सुबह अधिशाषी अधिकरी रिचा सिंह व अवर अभियंता नगर पंचायत बनकटी द्वारा नगर पंचायत बनकटी में नाला निर्माण कार्यों के प्रगति का निरीक्षण किया गया । अधिशाषी अधिकारी ने सम्बंधित कार्य को समयानुसार व गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया गया।
इस दौरान निकाय के कर्मचारी आशीष श्रीवास्तव,प्रवेश कुमार दुबे,सी०एम0 फेलो दीपिका वर्मा, भगवानदीन,सूरज,ज्ञानचंद्र शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे।