महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या, 18 जुलाई: समाजवादी पार्टी (सपा) की अयोध्या विधानसभा इकाई की मासिक बैठक आज पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ के कृष्णापुर, रसूलाबाद स्थित आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य 26 जुलाई को जिला मुख्यालय पर होने वाले पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) महासम्मेलन की तैयारियों को अंतिम रूप देना था।
विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव ने बैठक की अध्यक्षता की, जबकि महासचिव गोपीनाथ वर्मा ने इसका संचालन किया। इस महत्वपूर्ण आयोजन में अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, वहीं जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। सांसद अवधेश प्रसाद ने आगामी 26 जुलाई के पीडीए महासम्मेलन को “एक ऐतिहासिक सम्मेलन” करार दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि यह सम्मेलन 2027 के विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को प्रदेश की सत्ता से बेदखल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे ‘पवन’ ने अपने संबोधन में कहा कि फॉरएवर लॉन में होने वाला यह महासम्मेलन भाजपा के भ्रष्टाचार और नाकामियों को उजागर करेगा, जिससे 2027 में अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा की सरकार बनेगी। उन्होंने बताया कि इस सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अयोध्या विधानसभा के पीडीए समाज के लोग, जिसमें अगड़े, पिछड़े, दलित, मुस्लिम, किसान, नौजवान और बेरोजगार सभी शामिल हैं, अभी से सभी वार्डों में बैठकें कर रहे हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि अयोध्या विधानसभा से हजारों की संख्या में लोग इस महासम्मेलन में शामिल होंगे।
जिलाध्यक्ष पारसनाथ यादव ने भी पीडीए सम्मेलन को सफल बनाने के लिए विधानसभा स्तर पर लगातार बैठकें आयोजित करने की बात कही। महानगर के रुखसार राकेश यादव एडवोकेट ने बताया कि इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष रक्षा राम यादव, महासचिव गोपीनाथ वर्मा, हरिराम वर्मा, शैलेंद्र तिवारी डब्बू, आशीष वर्मा, प्रधान राजेश कोरी, पूर्व प्रधान राजेश यादव, गयादीन यादव, शिवकुमार यादव, जिला उपाध्यक्ष शिवबरन यादव, अनिल यादव, ननकन यादव, जावीर खान, वंशराज चौरसिया, राम शंकर वर्मा, विजय बहादुर वर्मा, हौसला वर्मा, राधेश्याम वर्मा, लाल बहादुर वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा, गुरु दयाल, केपी प्रधान, श्री गुड्डू, सुजीत कुमार, बाबूराम कनौजिया, रामसवारे, विद्याभूषण पासी, सूबेदार यादव, राकेश वर्मा, राम गोविंद वर्मा, राजदेव यादव, प्रधान नंदकुमार, विनोद कुमार यादव, अजय रावत अज्जू, प्रदीप यादव, जिलेदार, श्रीमती गेंदा देवी, नीरज शर्मा, निर्मल वर्मा, आलोक वर्मा सहित कई प्रमुख नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।