आनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में प्रधानाचार्य परिषद ने सौंपा ज्ञापन

बस्ती। शासन द्वारा माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों और छात्र-छात्राओं की आनलाइन उपस्थिति प्रणाली लागू किए जाने के विरोध में गुरूवार को उत्तर प्रदेश प्रधानाचार्य परिषद ने जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से शिक्षा निदेशक (माध्यमिक)को ज्ञापन भेजा। मांग किया कि इस अव्यवहारिक निर्णय को तत्काल वापस लिया जाए।

ज्ञापन में कहा गया है कि इस अव्यवहारिक फैसले से विद्यालय का पठन पाठन तथा अन्य प्रशासनिक कार्य बाधित हो रहे हैं प्रधानाचार्यों को की विद्यालयी कार्यों के लिए समय नहीं मिल पा रहा है। परिषद का वेब -पोर्टल में सर्वर डाउन की समस्या प्रायः बनी रहती है जिससे पठन-पाठन के समय की बर्बादी हो रही है। स्कूलों में संसाधनों की व्यवस्था करने में सहयोग करने के बजाय प्रधानाचार्यों और शिक्षकों पर अविश्वास करना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानाचार्य पूरे मनोयोग से विद्यालयी दायित्वों का निर्वहन कर समाज निर्माण में जुटे हैं।

जिला विद्यालय निरीक्षक के मुख्यालय से बाहर रहने के कारण परिषद के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार शुक्ल, उपाध्यक्ष डा मनोज सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, मनोज कुमार सिंह,संजय द्विवेदी,कोषाध्यक्ष विद्याधर वर्मा, सदस्य कार्यकारिणी कौशलेंद्र मिश्र, चन्द्रमा कौशिक पाण्डेय ने ज्ञापन सह जिला विद्यालय निरीक्षक उदयभान वर्मा को दिया। उन्होंने इसे तत्काल शिक्षा निदेशक माध्यमिक को भेजने का आश्वासन भी दिया।

इस दौरान प्रधानाचार्य डा विनोद राय,वीरेंद्र सिंह प्रमोद उपाध्याय,अरुण मिश्रा, विनोद वर्मा,विजय कुमार, सर्वेंद्र नारायण द्विवेदी आज्ञाराम चौधरी,सन्तोष कुमार पाण्डेय भी उपस्थित रहे।