महामाया मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर में निःशुल्क चर्म रोग गुप्त रोग एवं कुष्ठ रोग शिविर में 187 मरीजों ने उठाया लाभ

अम्बेडकरनगर। महामाया राजकीय एलोपैथिक मेडिकल कॉलेज सद्दरपुर अम्बेडकर नगर में इंडियन एसोसिएशन ऑफ डर्मेटोलॉजी, वेनरोलॉजी एंड लेप्रोसी के द्वारा नि:शुल्क चर्म रोग, गुप्त रोग एवं कुष्ठ रोग शिविर का अयोजन ओपीडी पर्चा काउंटर के सामने स्थित हाल में किया गया।शिविर में कुल 187 मरीजों ने पंजीकरण कराया और विशेषज्ञ चिकित्सकों से चर्म रोग संबंधी परामर्श प्राप्त किया और मरीजों को नि:शुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। शिविर में उपस्थित लोगों को विभिन्न प्रकार के चर्म रोगों, उनके कारणों और बचाव के उपायों के प्रति जागरूक किया गया।शिविर के मुख्य अतिथि मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर के प्रधानाचार्य डॉ. मुकेश यादव रहे। उन्होंने शिविर का निरीक्षण करते हुए समस्त चिकित्सा टीम की कार्यप्रणाली की सराहना की और ऐसे आयोजनों को समाजहित में उपयोगी बताया।इस दौरान मेडिकल कॉलेज अम्बेडकर नगर के विवेक श्रीवास्तव मीडिया प्रभारी एवं आचार्य अस्थि रोग विभाग,सीएमएस मुकुल सक्सेना, अमित पटेल सीएमएस व अन्य डॉक्टर रहे।चर्म रोग विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज एवं शहर के वरिष्ठ चर्म रोग विशेषज्ञ डा.जी.डी. वर्मा और मेडिकल कॉलेज के चर्म रोग विभाग के डॉक्टरों की टीम ने त्वचा, यौन, कुष्ठ, बाल, नाखून और गुप्त रोगों से संबंधित जांच करके आवश्यक परामर्श प्रदान किया।इस चिकित्सा कैंप में 187 मरीजों का नि:शुल्क परामर्श एवं दवाइयां वितरित की गई।