स्कूल मर्जर शिक्षा के अधिकार के साथ भद्दा मजाक- डा. सुरेन्द्र

स्कूल मर्ज करने की बजाय व्यवस्था सुधारे सरकार- डा. सुरेन्द्र

बस्ती ( दैनिक अनुराग लक्ष्य ) समाजवादी पार्टी स्कूल मर्जर का विरोध कर रही है। पार्टी का मत है कि शिक्षा मौलिक अधिकार है, हर किसी के लिये बगैर किसी भेदभाव के समान रूप से शिक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करना सरकारों का दायित्व है। इसी कार्यक्रम का आगे बढ़ाते हुये समाजवादी शिक्षक सभा ने भी स्कूल मर्जर का विरोध किया है।

जिलाध्यक्ष डा. सुरेन्द्र प्रसाद चौधरी ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा कि स्कूल मर्जर अनिवार्य शिक्षा की नीति के साथ भद्दा मजाक है। सरकार ने सरकारी स्कूलों की व्यवस्था सुधारने या नीतियों में परिवर्तन करने की बजाय सीधे स्कूलों को बंद करने का निर्णय ले लिया जो कदापि उचित नही है। यह शिक्षा के अधिकारों का हनन है। उन्होने कहा समाजवादी शिक्षक सभा ‘‘शिक्षक, छात्र अभिभावक संवाद’’ कार्यक्रम के जरिये गांव के स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। इसमें अभिभावकों को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में विस्तार से जानकारी दी जा रही है तथा सरकार के मर्जर वाले निर्णय को अनुचित ठहराया जा रहा है। डा. सुरेन्द्र प्रसाद ने कहा सरकार को चाहिये कि स्कूलों को बंद कर उन्हे मर्ज करने की बजाय ऐसी योजनाओं पर विचार करे जिससे स्कूलों की स्थिति में सुधार हो।