कनैली में अवैध रूप से संचालित हो रहा मेडिकल स्टोर 

रिपोर्टर – ओकार चतुर्वेदी

बस्ती –  बस्ती जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की भरमार साहूघाट ब्लॉक ,ग्राम सभा कनैली में अवैध रूप से संचालित हो रही है मेडिकल स्टोर ।कनैली ग्राम सभा में मोहम्मद शमशाद नामक मेडिकल स्टोर संचालक की बार-बार आ रही है शिकायत। जीरो ग्राउंड की रिपोर्टिंग पर यह पता चला कि मोहम्मद शमशाद पुत्र अख्तर अली ग्राम सिसई ब्लॉक सेमरियाहवा जनपद संत कबीर नगर मैं रहता है और कनैली ग्राम सभा ब्लॉक साउ घाट में मेडिकल स्टोर का संचालन करता है उसने बताया कि मेरे पास ना तो कोई डिग्री है और ना ही कोई स्वास्थ्य विभाग से अथॉरिटी है लेकिन बेरोजगारी के कारण मैं मेडिकल स्टोर चला रहा हूं गांव के लोगों ने बताया कि बिना अनुभव के मेडिकल स्टोर का संचालन कभी किसी के लिए भी जानलेवा साबित हो सकता है अब सवाल यह उठता है कि क्या स्वास्थ्य महकमा कुंभ करनी नींद में सो रहा है क्षेत्रीय ड्रग्स इंस्पेक्टर को क्या अभी तक इसकी जानकारी नहीं है की कनैली ग्राम सभा में लोगों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करने के लिए मोहम्मद शमशाद जैसे लोग मेडिकल स्टोर का संचालन और दवा विक्रय का संचालन चिकित्सा प्रणाली को बदनाम करने का कार्य कर रहे हैं स्थानीय लोगों ने मीडिया के माध्यम से यह सूचना दिया कि हम शासन प्रशासन से यह अनुरोध करते हैं कि इस प्रकार के चिकित्सा संचालकों के ऊपर अति शीघ्र कोई ठोस कार्रवाई अवश्य होनी चाहिए जिससे मानव जीवन के साथ खिलवाड़ न होने पाए और किसी की जान अनर्गल न जाने पाए। ऐसा जिले में कई जगहों पर देखा जाता है की स्वास्थ्य विभाग की रहमो -करम से बिना अनुभव के ही मेडिकल स्टरों का संचालन ,हॉस्पिटलों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है और जब कहीं कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है तो स्वास्थ्य विभाग की नींद खुलती है ।और एक तरफ जहां पीड़ित परिवार का जीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है यदि समय रहते ही पहले से ही सतर्कता अपनाई जाए तो इस तरह की बड़ी घटना घटित होने से समाज को बचाया जा सकता है।