नौतनवां (महराजगंज) नेपाल राष्ट्र के भैरहवा स्थित एक्वा वाटर पार्क में नौतनवाँ नगर के वार्ड नं. 13 निवासी शाहिद अंसारी की बीते 18 जून को स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान डूबने से मृत्यु हो गई थी।
जिसमें नौतनवां नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन गुड्डू खांन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुये पीडित परिवार को न्याय दिलाने के लिये नेपाल प्रशासन से गुहार लगाये।
इस दौरान नगर पालिका परिषद सिद्धार्थनगर के मेयर इश्तियाक अहमद ख़ान और वाटर पार्क मालिक कृष्ण चंद शर्मा जी की उपस्थिति में मृतक के पिता को 8.5 लाख मुआवज़ा दिलवाया। वाटर पार्क के मालिक द्वारा पूर्व चेयरमैन को सुदृढ़ पार्क संचालन का आश्वसन दिया साथ ही पार्क निरीक्षण के लिए आमंत्रित भी किया गया ।