नि:शुल्क त्वचा स्वास्थ्य शिविर में 200 मरीजों को मिला लाभ

डॉ. सौम्या संखवार के नेतृत्व में राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज में हुआ आयोजन

अयोध्या,
त्वचा, बाल, नाखून और जननांग संबंधी बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने और समय पर इलाज सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से रविवार को राजर्षि दशरथ मेडिकल कॉलेज, अयोध्या में नि:शुल्क त्वचा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर चर्म रोग विभागाध्यक्ष एवं सह आचार्य डॉ. सौम्या संखवार के नेतृत्व में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में लगभग 150 से 200 मरीजों ने भाग लिया और विशेषज्ञ डॉक्टरों से नि:शुल्क परामर्श प्राप्त किया। मरीजों की त्वचा, बाल, नाखून और जननांग से जुड़ी बीमारियों की जांच की गई और उन्हें आवश्यक सलाह एवं उपचार प्रदान किया गया। इस अवसर पर डॉ. सौम्या संखवार ने बताया, “अक्सर लोग त्वचा संबंधी समस्याओं को मामूली समझ कर नजरअंदाज कर देते हैं, लेकिन यही समस्याएं बाद में गंभीर रूप ले सकती हैं। समय पर सही परामर्श और उपचार आवश्यक है।”
शिविर में मुख्य रूप से निम्नलिखित सेवाएं प्रदान की गईं:
त्वचा रोग विशेषज्ञों द्वारा नि:शुल्क परामर्श
त्वचा, बाल, नाखून व जननांग स्वास्थ्य की जांच
बीमारियों की रोकथाम व स्वच्छता से जुड़ी जागरूकता
स्वास्थ्य संबंधी पुस्तिकाओं व जागरूकता सामग्री का वितरण
इस पहल से सभी आयु वर्ग के लोग लाभान्वित हुए। आयोजकों ने भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की प्रतिबद्धता जताई, ताकि जनमानस को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।