अम्बेडकर नगर ।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश के निर्देश पर जिला खेल कार्यालय के तत्वावधान में राजकीय एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में सात दिवसीय खेल महोत्सव का शुभारंभ तैराकी प्रतियोगिता के साथ हुआ। जिला क्रीड़ाधिकारी शीला भट्टाचार्य और सचिव जिला ओलंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह द्वारा हरी झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की। जिला क्रीड़ाधिकारी ने अपने संबोधन में युवा खिलाड़ियों को खेलों में उत्कृष्टता के लिए प्रेरित किया और कहा कि तैराकी जैसे खेल शारीरिक और मानसिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। सचिव जिला ओलिंपिक संघ डा हनुमान प्रताप सिंह खेल महोत्सव के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह आयोजन युवाओं को अपनी प्रतिभा निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है। प्रतियोगिता में 36 बालक-बालिका खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिनमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। अगले सात दिनों तक विभिन्न खेलों का आयोजन होगा, जिसमें सभी प्रशिक्षक और खेल प्रेमी उत्साहपूर्वक भाग लेंगे। यह महोत्सव खेल भावना और प्रतिस्पर्धा का शानदार मंच साबित होगा। इस दौरान सभी कोच उपस्थित रहे
*परिणाम*
*50m फ्री स्टाइल girls’*
1- नित्यसा
2- सानवी
3- अद्वियारा
*50 m बैंक स्टोक girls*
1- सृष्टि
2-श्रुति
3 आराध्य
*50m फ्री स्टाइल boys*
1-विभूति नारायण सिंह
2-समग्र
3-अद्विक
*100m फ्री स्टाइल boys*
1- अद्विक
2 रूद
3- समर्थ
*50m फ्री स्टाइल bosy under 18*
1 अनिमेष
2 आदित्य
3 सत्यम
*100m फ्री स्टाइल boys under 18*
1-अनिमेष
2 सत्यम
3- आदित्य
*50m फ्री स्टाइल गर्ल्स under 14*
1 पार्धवी
2 शान्वी
3 वैष्णवी सिंह
*100m फ्री स्टाइल गर्ल्स under 14*
1-वैष्णवी सिंह
2 ओजस्वी
3- उनती