12 जुलाई 2025 को भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जनपद मुख्यालय पर शहादत सम्मान दिवस का आयोजन

अम्बेडकर नगर।ऑपरेशन पराक्रम के दौरान 12 जुलाई 2002 को अम्बाला (हरियाणा) के मेजर योगेश गुप्ता गोली लगने के बावजूद चार खूंखार आतंकवादियों को मार कर शहीद हो गये थे। शहीद मेजर योगेश गुप्ता की शहादत पर दिनांक 12 जुलाई 2025 को भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा जनपद मुख्यालय अम्बेडकर नगर के कलेक्ट्रेट पर शहादत सम्मान दिवस का आयोजन किया जायेगा और मेजर योगेश गुप्ता की शहादत के 23 साल गुजरने के बाद भी आज तक कोई भी गैलेन्ट्री अवार्ड (वीरता चक्र) ना दिये जाने क्षुब्ध होकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर ग्यापन पत्र दिया जायेगा।

यह जानकारी देते हुए ट्रस्ट के प्रबन्धक मो0 मुहिउद्दीन खान ने बताया की 12 जुलाई को अम्बाला स्थित शहीद के निवास स्थल पर श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित हो रहा है जिसमे शहीद की शहादत का सम्मान व पर्चा बांटने का काम किया जायेगा। उन्होंने बताया की शहीद मेजर योगेश गुप्ता जी के माता पिता ने अनेकों पत्रो को लिख कर शहीद को सम्मान दिलाने की हर प्रकार से कोशिश की परन्तु सिस्टम की लापरवाही से वे डिप्रेशन में अनेक बिमारियों के शिकार हो कर आसामायिक मृत्यु के शिकार हो गये, मेजर योगेश गुप्ता को सम्मान दिलाने की कवायद अब अम्बेडकर नगर स्थित भारतीय शहीद मेमोरियल ट्रस्ट ने बीड़ा उठाया और लगातार शासन प्रशासन के पास पत्र लिखने के साथ साथ उच्च स्तर के एडवोकेटों से सम्पर्क कर रहे है