नवीन जिन्दल फाउंडेशन की मोबाइल मेडिकल युनिट ने टेही और हसनपुर में लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया

 

वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक

रादौर : 11 जुलाई : नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सौजन्य से टेही और हसनपुर में मोबाइल मेडिकल युनिट ने आज लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया। नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा संचालित इस मोबाइल मेडिकल युनिट में, एमबीबीएस डॉक्टर द्वारा परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाइयां वितरित की जाती है। इस मौके पर रक्त और युरिन के टेस्ट भी किये जाते हैं। मोबाइल मेडिकल यूनिट के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी श्री धर्मवीर सिंह ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल ने क्षेत्र के लोगों को ज्यादा से ज्यादा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्धेश्य से इन मोबाइल मेडिकल युनिट की शुरूआत की है। उन्होंने बताया कि आज रादौर हल्के के गांव टेही और हसनपुर में 103 मरीजों को परामर्श और जांच के बाद नि:शुल्क दवाईयां प्रदान की गई व 8 लोगों को रक्त एवं युरिन टेस्ट की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई। उल्लेखनीय है कि मोबाइल मेडिकल यूनिट पर निःशुल्क दवाइयां, परामर्श और जांच के साथ-साथ खानपान के सही तरीकों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाता है।