साईकिल से हज यात्रा पर निकले हाफिज तालिब से अखिलेश यादव ने की मुलाक़ात, जज़्बे की की सराहना

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से आज हज के मुक़द्दस सफर पर साइकिल से मक्का मुकर्रमा जा रहे हाफिज तालिब साहब ने पार्टी कार्यालय में भेंट की। हैदराबाद से 1 मई 2025 को रवाना हुए हाफिज तालिब साहब अपनी ऐतिहासिक यात्रा के क्रम में आज 2 जुलाई को लखनऊ पहुँचे, जहाँ उनका समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया।इस अवसर पर अखिलेश यादव ने हाफिज तालिब के जज़्बे, हिम्मत और सच्चे इरादे की दिल से सराहना करते हुए कहा, “हज का सफर एक मुक़द्दस और सवाब भरा अमल है। साइकिल से यह यात्रा तय करना उनके इरादे की पाकीज़गी और जुनून को दर्शाता है।”उन्होंने कहा कि “आप जब हरम की सरज़मीन पर पहुँचे, तो हिंदुस्तान में अम्न-ओ-सलामती, भाईचारे और खुशहाली के लिए दुआ करें, ताकि हमारा देश तरक्की की राह पर मजबूती से आगे बढ़ता रहे।”इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं नेता विरोधी दल माता प्रसाद पांडेय, पूर्व कैबिनेट मंत्री राजेंद्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल, अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी, मो. इमरान सिद्दीकी, विकास यादव (पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष, समाजवादी युवजन सभा), आरिफ गूजर, मौलाना समीर अहमद, ताहा अंसारी, मो. सुहैल, मो. आकिब, मो. उमैर सहित कई अन्य कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।