एक और विभाग में पोस्टग्रेजुएट कोर्स की मान्यता मिली

अम्बेडकर नगर।विदित हो की दिनाक 5 जून की शाम को नेशनल बोर्ड ऑफ एजुकेशन के द्वारा मेडिकल कॉलेज के निश्चेतना विभाग में डिप्लोमा की चार सीटों की मान्यता मिलने से अब इस विभाग में भी पोस्टग्रेजुएट की पढ़ाई शुरू हो सकेगी।जैसा की आप सब को ज्ञात है की मेडिकल कॉलेज में वर्तमान में एम बी बी बी की 100 सीटे है जिसकी तुलना में पी जी कोर्स की सीटे अभी तक केवल ईएनटी, आब्स गायनी , फैमिली मेडिसिन एवम् एस पी एम विभाग में ही थी। प्रधानाचार्य डा मुकेश यादव के कुशल मार्गदर्शन में मेडिकल कॉलेज में एम बी बी एस की 50सीटे और बड़ाने के साथ ही विभिन्न विभागो में कुल 34 पी जी सीट हेतु आवेदन किए गए थे जिनके क्रम में ये चार सीटें अभी प्राप्त हुई हैं, बाकी की सीटे भी जल्द ही मिलने की पूरी उम्मीद है। निश्चेतना विभाग में इन सीटों के आने से मरीजों के होने वाले ऑपरेशन में और सहूलियत होगी साथ ही गंभीर मरीजों हेतू बन रहे आई सी यू का संचालन भी बेहतर तरीक़े से हो सकेगा जिससे की मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं में और इजाफा होगा। नोडल एवम सहायक आचार्य निश्चेतना विभाग डा. राना प्रताप ने प्रधानाचार्य जी को आभार व्यक्त किया और अपने  विभाग के डा मिनाली सहायक आचार्य, डा.राकेश सहायक आचार्य, डा.सुदीप सहायक आचार्य एवम् सीनियर रेजिडेंट डा. मनीष का साहयोग के लिए धन्यवाद दिया।