लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास विभाग के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने देशी नस्ल की गायों के संरक्षण और संवर्धन को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया है। बुधवार को विधान भवन स्थित अपने कार्यालय में विभागीय समीक्षा बैठक के दौरान मंत्री ने अधिकारियों से कहा कि गिर, साहीवाल, थारपारकर, गंगातीरी और हरियाणवी जैसी देशी गायों के पालन को प्रोत्साहित किया जाए, ताकि दूध की गुणवत्ता और उत्पादन में इजाफा हो सके।उन्होंने कृत्रिम गर्भाधान योजना के अंतर्गत सेक्सड सार्टेड सीमन के उपयोग पर विशेष बल देने को कहा और इसके लिए प्रशिक्षित कार्मिकों की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की प्राथमिकता निराश्रित गोवंश का संरक्षण है। उन्होंने निर्देश दिए कि 15 जुलाई तक सभी गोचर भूमियों पर हरा चारा बोया जाए तथा संक्रामक रोगों से बचाव के लिए खुरपका-मुंहपका, गलाघोटू जैसे रोगों के टीकाकरण का कार्य मिशन मोड में पूरा किया जाए।बैठक में धर्मपाल सिंह ने यह भी स्पष्ट किया कि प्रत्येक गोशाला में गोकाष्ठ मशीनें अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाएं। गोशालाओं में चारा, भूसा, पानी, विद्युत और दवाओं की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। यदि किसी गौवंश की मृत्यु होती है तो उसका निस्तारण नियमानुसार किया जाए। साथ ही यदि कोई निराश्रित गोवंश सड़क या खेतों पर घूमता मिले तो उसे तुरंत गोआश्रय स्थल में शिफ्ट किया जाए।दुग्ध विकास पर विशेष जोर देते हुए मंत्री ने कहा कि नई दुग्ध समितियों के गठन का कार्य लगातार जारी रखा जाए और किसानों के बीच प्रशिक्षण व गोष्ठियों के जरिए संवाद बढ़ाया जाए। साथ ही “पराग” ब्रांड के दुग्ध उत्पादों की मार्केटिंग और उपलब्धता को बेहतर बनाने के लिए रणनीतिक कदम उठाए जाएं।इस दौरान विभाग के प्रमुख सचिव अमित कुमार घोष ने कहा कि गोसंरक्षण और गोआधारित अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए गौ दुग्ध, गोबर और गोमूत्र के उपयोग को ग्रामीण स्वावलंबन से जोड़ा जाएगा। उन्होंने मंत्री को आश्वस्त किया कि सभी निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाएगा।बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारी—विशेष सचिव देवेन्द्र पाण्डेय, राम सहाय यादव, पीसीडीएफ के प्रबंध निदेशक वैभव श्रीवास्तव, दुग्ध आयुक्त राकेश कुमार मिश्र, निदेशक (प्रशासन) योगेन्द्र पवार, निदेशक (रोग नियंत्रण) राजीव सक्सेना, एलडीबी सीईओ डॉ. पी.के. सिंह और संयुक्त निदेशक डॉ. राम सागर समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।