Basti
बस्ती जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के रोता चौराहे पर आज शाम सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई आपको बताते चलें कि एक बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दिया।
मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार युवक सुनील गौतम और सुशील, गौर थाना क्षेत्र के टिनिच गांव के निवासी थे, जो किसी कार्य के लिएआए थे। शनि मंदिर के समीप हुए इस हादसे में सुनील गौतम की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि सुशील को राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर उसकी चिकित्सा जारी है।