स्मार्ट एनजीओ और कबीर रेडियो की संयुक्त पहल से संचालित हो रहे जनहित कार्यक्रम “सेहत सही, लाभ कई” के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बघौली में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्वेतांश सिंह ने आगामी टीबी सघन खोज अभियान और अन्य स्वास्थ्य कार्यक्रमों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में टीबी के प्रति जागरूकता फैलाने और संभावित रोगियों की पहचान के लिए एक व्यापक सघन अभियान चलाया जाएगा। डॉ. सिंह ने यह भी बताया कि स्वास्थ्य केंद्र पर अन्य सेवाएं जैसे नियमित टीकाकरण, प्रसव पूर्व जांच, पोषण जागरूकता और निःशुल्क औषधि वितरण जैसी योजनाएं भी सतत रूप से संचालित की जा रही हैं। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे इन सुविधाओं का भरपूर लाभ उठाएं और समय पर स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने कहा कि “स्वस्थ समाज की नींव जागरूकता और समय पर इलाज से ही रखी जा सकती है। टीबी जैसी गंभीर बीमारी को हराने के लिए समुदाय की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है।” इस अवसर पर स्मार्ट एनजीओ और कबीर रेडियो की टीम ने भी स्थानीय लोगों को जागरूक करने के लिए अपनी भूमिका को रेखांकित किया और भविष्य में भी इसी तरह की साझेदारियों के ज़रिए स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की बात कही।