बस्ती। शहरी नागरिकों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन के निर्देश पर सभी 11 नगर निकायों में प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय बुधवार को जनसुविधा समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम अधिशासी अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा। इस बात की जानकारी देते हुए डीएम प्रियंका निरंजन ने बताया कि ब्लॉक दिवस की तर्ज पर ही माह के पहले व तीसरे बुधवार को सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक आयोजित होने वाले इस समाधान दिवस में शहरी नागरिकों को दी जाने वाली मूलभूत सुविधाओं जैसे पेयजल, सड़क, नाली, सफाई, बिजली या अन्य समस्याओं का समाधान किया जाएगा, ताकि नागरिकों को अन्य विभागों या जिला मुख्यालय पर अनावश्यक चक्कर ना लगाना पड़े। समस्या का जल्द से जल्द निस्तारण हो सके, इसके लिए डीएम ने एडीएम कमलेश चन्द्र बाजपेयी को नोडल अफसर बनाया है। जिले की नगर पालिका समेत सभी 11 नगर निकायों में जन सुविधा समाधान दिवस का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
इन निकायों में होगा जनसुविधा समाधान दिवस
जिला प्रशासन के पहल पर नगरपालिका परिषद, नगर पंचायत हर्रैया, बभनान,बनकटी, रुधौली,भानपुर, मुंडेरवा, नगर बाजार, गायघाट, कप्तानंगज व नगर पंचायत गनेशपुर में ईओ की अध्यक्षता में हर महीने में दो बार जनसुविधा समाधान दिवस आयोजित किया जाएगा।
—