अम्बेडकर नगर29 जुलाई। विश्व हिंदू परिषद अम्बेडकर नगर की योजना बैठक नालन्दा एकेडमी हजपुरा में जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह के संचालन व जिला अध्यक्ष प्रदीप पांडे के अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ।मुख्यातिथि के रूप लखनऊ से आये प्रान्त मंत्री देवेंद्र मिश्रा व मुख्यवक्ता के रूप प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू रहे।जिले के 9 प्रखण्डों से आये पदाधिकारी व कार्यकर्ता बन्धुओ के समक्ष प्रान्त मंत्री देवेंद्र मिश्र ने आगामी 6 माह के वर्ष में होने वाले कार्यक्रमो के बारे में बताया कहा कि व्यापक स्तर पर जिले में स्थापना दिवस,शौर्य दिवस,हुतात्मा दिवस,गो अष्टमी सहित अक्टूबर माह में बजरंगदल द्वारा पूरे प्रान्त में निकलने वाली यात्रा को जन यात्रा बनाकर सभी को जोड़ने की योजना बनाकर सभी प्रखण्डों में 10 अगस्त तक बैठके कर अपूर्ण प्रखण्ड को पूर्ण कर ग्राम स्तर की टोली बनाए जाने की जिम्मेदारी भी दी साथ ही कहा कि उक्त सभी कार्यक्रम प्रभावी ढंग से सम्पन्न हो इसके लिए बड़े स्तर पर जन सम्पर्क व छोटी छोटी टोलियां बनानी पड़ेगी ताकि अगले वर्ष सष्टि वर्ष के रूप विहिप अपना 60वाँ वर्ष पूर्ण करने का बड़ा कार्यक्रम भी आयोजित करेगी इसलिए सभी कार्यकर्ता अपना समय योजना बध्द ढंग से तय कर उसे क्रियान्वित करने में समाज में जाएं।प्रान्त सत्संग प्रमुख श्याम बाबू ने बताया कि हम केवल पदाधिकारी बने रहे ये ठीक नही तय करें हम सब मिलकर आगामी कार्यक्रमो को अच्छे से करेंगे उसके लिए हम सबको आगे आना होगा।सभी कार्यकर्ताओं की सक्रियता ही संगठन का बल है और इसी संगठित बल पर हम सबने जब जब भी देश व धर्म के ऊपर विपत्ति आई है उस विपत्ति से हम संघर्ष के बल पर टाला ही नही बल्कि विधर्मियो को अपनी शक्ति का एहसास भी कराया।कार्याध्यक्ष हृदयमणि ने कहा कि संगठित शक्ति से हम अपने लक्ष्य की प्राप्ति कर सकते असंगठित समाज को कोई नही पूछता बल्कि ऐसे समाज को संगठित समाज अपनी उंगलियों पर नचाता है।नवनियुक्त जिला मंत्री विकास मौर्या जो अभी तक अकबरपुर के प्रखंड अध्यक्ष रहे उन्होंने अभी वरिष्ठ जनो के द्वारा तय किये राजन अग्रहरी जो सभी तक उपाध्यक्ष के रूप में काम कर रहे थे उन्हें अध्यक्ष के नाते काम करने की जिम्मेदारी सौंपी।अंत मे प्रदीप पांडे ने अपने विचार व्यक्त कर बैठक के समापन की घोषणा की।जिले के इस बैठक में मातृ शक्ति की जिला संयोजिका शोभना गुप्ता,जिला उपाध्यक्ष शूभम मोदनवाल,जिला संरक्षक रामआसिश मिश्रा,विभाग संयोजक हिमांशु गुप्ता,जिला धर्माचार्य प्रमुख दीपक श्रीवास्तव,सभी प्रखण्डों के अध्यक्ष,मंत्री,मातृ शक्ति ब्सखारी प्रखण्ड की संयोजिका शैलजा त्रिपाठी,गगन मौर्य,गोलू,सन्तोष खत्री,दीपू टण्डन,अंकित गांधी,जिला सह मंत्री विवेक तिवारी,अनिल गौतम,रवि साहू,जिला सह मंत्री संजय पांडे,राज अग्रहरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।