बस्ती : डुमरियागंज मार्ग पर सोनहा थाना क्षेत्र के असनहरा पड़ाव पर मंगलवार की भोर में अनियंत्रित कार आगे चल रहे ट्रक से जा भिड़ी। दुर्घटना में कार चालक दिलीप विश्वकर्मा निवासी मुगलसराय जनपद वाराणसी एवं लवकुश वर्मा निवासी कपिलवस्तु जनपद महराजगंज गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से कार का दरवाजा तोड़कर घायलों को बाहर निकलवाया और एंबुलेंस से उन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेवा (सिद्धार्थनगर) भिजवाया। हादसे के बाद सड़क पर जाम लग गया। पुलिस द्वारा क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात बहाल करवाया।