महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । आम आदमी पार्टी (आप) अयोध्या इकाई द्वारा प्रदेश प्रभारी एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह के निर्देशानुसार तथा प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे मासिक रचनात्मक अभियानों की श्रृंखला के तहत मई माह का सेवा कार्यक्रम आज रविवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दर्शन नगर, अयोध्या में सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। इस सेवा कार्यक्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मिलकर स्वास्थ्य केंद्र परिसर की साफ-सफाई की और क्षेत्रवासियों को स्वच्छता एवं सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष एडवोकेट अनिल प्रजापति ने कहा कि आम आदमी पार्टी का उद्देश्य केवल चुनाव लड़ना नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग के लिए काम करना है। उन्होंने ‘सेवा, स्वच्छता और संगठन’ को पार्टी की पहचान बताया। प्रजापति ने आगे कहा कि यह रचनात्मक अभियान केवल सफाई नहीं, बल्कि जनमानस को जोड़ने का एक प्रयास है। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से सिर्फ नारे लगाने के बजाय समाज में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बनने का आह्वान किया। उन्होंने इस अभियान को प्रदेश नेतृत्व की दूरदर्शिता का परिणाम भी बताया।
इस अवसर पर जिला महासचिव सुनील मौर्या, जिला कोषाध्यक्ष दिलीप वर्मा, जिला उपाध्यक्षों में गायत्री मिश्रा एवं संदीप पटेल, यू.के. द्विवेदी तथा छात्र इकाई से नीलेश चतुर्वेदी सहित अन्य कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।