महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । ज्येष्ठ माह के दूसरे मंगलवार को अयोध्या के रामनगर पांजी टोला स्थित गेट नंबर 3 के ठीक सामने एक विशाल और भव्य भंडारे का आयोजन किया गया। इस पुनीत अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश महाराज का भव्य स्वागत किया गया, जिसके बाद उन्होंने इस भंडारे का विधिवत उद्घाटन किया। यह भंडारा धर्मार्थ सेवा और जनसेवा की भावना से आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे का मुख्य आयोजन तीर्थ पुरोहित धर्मार्थ सेवा ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसके अध्यक्ष राम प्रसाद मौर्य और उपाध्यक्ष हीरालाल गुप्ता ने इसमें अग्रणी भूमिका निभाई। इस सफल आयोजन में अनेक गणमान्य व्यक्ति और स्वयंसेवक सम्मिलित हुए, जिन्होंने भंडारे को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। इनमें राकेश मौर्य, सुशांत मौर्य, पंडित लाल साहब पांडे, हरिभजन यादव, राजेश गुप्ता, संजय तिवारी, बलराम मौर्य, संजय गुप्ता, मनीष मौर्य, सत्यम होमियो हॉल से श्याम कुमार गुप्ता, राहुल गुप्ता, वीरेंद्र पाल सिंह, अभिषेक सिंह, अवधेश सिंह, इंद्रजीत सिंह, बजरंग विश्वकर्मा, दुर्गेश वर्मा, विकास वर्मा, प्रितम सिंह, डॉ. अपूर्व शुक्ला और बबलू मौर्य प्रमुख रूप से शामिल थे।
राजेश महाराज ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन समाज में सेवा और सद्भाव की भावना को बढ़ावा देते हैं। उन्होंने सभी आयोजकों और स्वयंसेवकों की सराहना की और कहा कि यह भंडारा भगवान राम की नगरी अयोध्या में आध्यात्मिकता और भाईचारे की भावना को और मजबूत करेगा। भंडारे में उपस्थित सभी भक्तों ने पंक्तिबद्ध होकर श्रद्धापूर्वक प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन स्थल पर साफ-सफाई और व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा गया था। इस भव्य आयोजन ने स्थानीय समुदाय में एकता और धार्मिक उत्साह का संचार किया।