अनुराग लक्ष्य, 20 मई
सलीम बस्तवी अज़ीज़ी
मुम्बई संवाददाता ।
बीती शाम उस वक्त गुलज़ार हो गई जब माटुंगा लेबर कैंप के सभागार में मुंबई की कई नामचीन हस्तियों से सभागार शोभायमान हो गया। अवसर था सामाजिक संस्था सदिच्छा का सम्मान समारोह कार्यक्रम।
इस अवसर पर पैंथर नेता एडवोकेट कीर्ति ढोले ने बतौर मुख्य अतिथि भगवान गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर की जयंती पर उनके द्वारा सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए समाज का एक सच्चा प्रहरी बताया। और उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जताई।
इस अवसर पर बतौर विशिष्ठ अतिथि राष्ट्रवादी कांग्रेस नेता धारावी महा सचिव अफसर शेख ने भी अपने विचार में गौतम बुद्ध एवं बाबा साहेब को समाज का आईना दिखाने वाले महापुरुष की संज्ञा दी।
इसी के साथ माटुंगा लेबर कैंप के अध्यक्ष समाज सेवी भास्कर हीरे ने भी अपनी बात रखी। और कार्यक्रम के आयोजन की सराहना करते हुए संस्था के अध्यक्ष सुनील कांबले की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण है।
इस अवसर पर सदिच्छा सामाजिक संस्था ने समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े अतिथियों का सम्मान भी किया। जिसमें सर्व प्रथम तजीला बाई खैर मोडे को जीवन गौरव सम्मान, राजेंद्र नायकर को समाज भूषण सम्मान, मनोहर मोरे को समाज भूषण सम्मान एवं निर्माता निर्देशक राहुल भंडारे को कला वैभव सम्मान से सम्मानित किया गया। इसी के साथ धम्म प्रेरणा पुरस्कार कुमारी पल्लवी जाधव एवं चैतन्य जावड़े को दिया गया।
कार्यक्रम का सफल संचाल संस्था के सचिव शशि कांत गायकवाड़ ने किया।
अन्त में सदिच्छा सामाजिक संस्था के अध्यक्ष सुनील कांबले ने सभी आगंतुकों का धन्यवाद् ज्ञापित किया।