सरयू स्नान के दौरान बिगड़ी युवक की तबीयत, जल पुलिस ने तत्परता से पहुँचाया अस्पताल

 

महेन्द्र कुमार उपाध्याय
अयोध्या । प्रभु श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में आज सुबह एक श्रद्धालु के साथ अप्रिय घटना घटी। राजस्थान के नागौर जिले के डीडवाना तहसील के छापरी कलां गांव के निवासी दिलीप कुमार, जो माना राम के पुत्र हैं, सरयू नदी में स्नान कर रहे थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत बिगड़ गई और वे घाट पर गिर पड़े।
ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस के कांस्टेबल नित्यानंद यादव, पीएसी 30वीं बटालियन के हेड कांस्टेबल रविन्द्र पासवान और कांस्टेबल संजय मांझी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दिलीप कुमार को सरयू स्नान घाट से उठाकर जल पुलिस चौकी पर पहुँचाया। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, जल पुलिस कर्मियों ने तत्काल 108 एम्बुलेंस को फोन कर बुलाया और उन्हें उपचार के लिए श्री राम अस्पताल भेज दिया।
अस्पताल में दिलीप कुमार का तत्काल उपचार शुरू कर दिया गया, जिसके बाद उनकी हालत में सुधार दिखने लगा। इस महत्वपूर्ण और मानवीय कार्य को त्वरित रूप से संपन्न करने में जल पुलिस के जवानों का सराहनीय योगदान रहा।
घटना की जानकारी मिलते ही दिलीप कुमार के परिवार वाले अयोध्या पहुँचे और उन्होंने जल पुलिस के त्वरित और संवेदनशील कार्रवाई के लिए उनका आभार व्यक्त किया। जल पुलिस की इस तत्परता और मानवतापूर्ण कार्य की सर्वत्र प्रशंसा हो रही है।