महेन्द्र कुमार उपाध्याय
सोहावल, अयोध्या । भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक ने बृहस्पतिवार को तहसील सोहावल में अपना तीसरा स्थापना दिवस और स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत की 14वीं पुण्यतिथि मनाई। इस अवसर पर एक भंडारे का भी आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में किसान और कार्यकर्ता शामिल हुए।
वरिष्ठ प्रदेश सचिव फरीद अहमद ने इस मौके पर कहा कि किसान संगठन हमेशा से दबे-कुचलों, शोषितों और असहाय किसानों की आवाज बनकर सरकार से लड़ाई लड़ता रहा है। उन्होंने कहा कि संगठन ने हमेशा धरना-प्रदर्शनों के माध्यम से किसानों को न्याय दिलाने का कार्य किया है और स्वर्गीय महेंद्र सिंह टिकैत के दिशा-निर्देशों पर चलते हुए गरीबों की लड़ाई जारी रखेगा। अहमद ने आगामी 9, 10 और 11 जून को हरिद्वार में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय पंचायत चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रदेश सचिव जगतपाल सिंह, मंडल महासचिव जिला जीत वर्मा, जिला अध्यक्ष अरविंद यादव, सविता मौर्या, आसमा निशा, राम अभिलाष यादव, दादा जवाहरलाल तिवारी, जगदंबा दादा, राकेश वर्मा, राजू निषाद, काशीराम दादा, मुर्तजा अली, लालमति, मायावती, विनीता देवी आदि सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।