अंबेडकर नगर । जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में ई-ऑफिस की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। बैठक में ई-ऑफिस प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने सभी विभागाध्यक्षों को 02 दिन के भीतर ई-ऑफिस प्रणाली अपनाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी पत्रावलियों का परिचालन केवल ई-ऑफिस के माध्यम से ही किया जाय।ऐसे कार्यालय अध्यक्ष को जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ऐसे यूजर जो विगत 1 माह से लॉगिन नहीं हुए वो दो दिन के अंदर लॉगिन कराए अन्यथा वेतन रोकने की कार्रवाई की जाएगी। बैठक में जिलाधिकारी ने अवशेष विभागों को भी ई ऑफिस संचालन से संबंधित समस्त कार्यों को शीघ्र पूर्ण कर समस्त पत्रावलियों का संचालन ई ऑफिस से ही करने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। बैठक के दौरान जिलाधिकारी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारी को निर्देशित किया गया कि तहसील स्तर से भी ई ऑफिस का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला , अपर जिलाधिकारी डॉ. सदानंद गुप्ता, समस्त उप जिलाधिकारी, खंड विकास अधिकारी तथा संबंधित विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।