* आश्रय स्थल शिवपुर का व्यवस्था देख सचिव गोरखनाथ यादव का किए प्रशंसा
कुदरहा, बस्ती। ब्लाक मुख्यालय पर शुक्रवार को पीडी राजेश कुमार पहुंचे और गो आश्रय स्थल शिवपुर का निरीक्षण किए। जिसमें 63 बेसहारा पशु मौजूद मिले। भूसा बाहर रखा देखा सचिव गोरखनाथ को शीघ्र गोदाम में रखवाने का निर्देश दिए। हरा चारा, दाना व पानी की व्यवस्था देखा सचिव व ग्राम प्रधान की प्रशंसा कर और अच्छा कुछ करने को कहा। साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छा देख गो-सेवको का उत्साह बढाया। इसके पश्चात जिभियांव गांव में बने रोकैया खातून व रुकसाना के प्रधानमंत्री आवास को देखा और कहा कि इसी माडल में आवास का निर्माण होना चाहिए। जिससे कम लागत में आवास बनाकर तैयार हो जाएगा। इसके बाद ब्लाक सभागार में पहुंचे और ब्लाक कर्मियों के साथ बैठक किए।मुख्यमंत्री आवास की समीक्षा किए। खंड विकास अधिकारी आलोक कुमार पंकज ने समय से निर्माणाधीन आवास को पूर्ण कराने का आश्वासन दिया।
बैठक में एडियो पंचायत सुभाष चंद्र, महेंद्र यादव, दीपक श्रीवास्तव, सोमेश कुमार, रवि पांडेय, अभिनव कुमार, अजय कन्नौजिया, मधुसूदन प्रजापति, अभिनव यादव, घनश्याम यादव, सत्येंद्र तिवारी, सीवी यादव, केपी गिरी, इनामुल्लाह, श्याम नरायन सहित तमाम लोग मौजूद रहे
Post Views: 66