बस्ती में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की दर्दनाक मौत

 

बस्ती। गुरुवार को एक दुखद घटना में आकाशीय बिजली गिरने से पति-पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा वालटरगंज थाना क्षेत्र के रेहार जंगल ग्राम में दोपहर करीब 1 बजे हुआ। बारिश के दौरान खेत में काम कर रहे 60 वर्षीय राम चरन और उनकी 55 वर्षीय पत्नी चंद्रावती पर बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उस समय तेज बारिश हो रही थी और दंपति अपने खेत में कार्य कर रहा था। अचानक बिजली गिरने से दोनों गंभीर रूप से झुलस गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई। ग्रामीणों ने बताया कि राम चरन और चंद्रावती मेहनती और मिलनसार थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।