पेट्रोल पंप मालिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

बस्ती। जनपद के कोतवाली थाना अंतर्गत बड़ेबन पुलिस चौकी के निकट कोर्ट एरिया बैंक के पास स्थित सरदार पेट्रोल पंप के मालिक जगजीत सिंह उर्फ पंपी की गुरुवार दोपहर करीब एक बजे संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की गहन जांच शुरू की।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जगजीत सिंह का शव उनके केबिन में सोफे पर मिला। केबिन में बड़ी मात्रा में खून बिखरा था और मौके से एक पिस्तौल भी बरामद हुई। कुछ लोगों का कहना है कि पिस्तौल साफ करने के दौरान यह हादसा हुआ, जबकि कुछ अन्य आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर बारीकी से जांच कर रही है।घटना के बाद मौके पर उनके परिवार वालों और स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। जगजीत सिंह शहर के प्रमुख व्यवसायियों में से एक थे। उनकी अचानक मौत से क्षेत्र में शोक की लहर है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।