बस्ती। पंडित चतुर्भुज तिवारी विमला देवी इंटर कॉलेज हाई स्कूल की छात्रा पूजा यादव 515 अंक अहमद राज 536 अंक 528 अंक सत्यम पांडे 514 अंक इसी तरह इंटरमीडिएट की परीक्षा में भी पंडित चतुर्भुज विमला देवी इंटर कॉलेज के बच्चों प्रियांशु कसौधन 424 अंक अंकुर 416 अंक पलक उपाध्याय 415 अंक प्राप्त हुए विद्यालय ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपनी पुरानी परंपरा को कायम रखा विद्यालय के प्रबंधक अनिल त्रिपाठी ने सभी विद्यार्थियों के साथ-साथ शिक्षकों को भी बधाई दी उन्होंने बताया की विद्यालय की स्थापना के बाद से ही यहां का परीक्षा फल शानदार रहा सीमित संसाधनों में बच्चों ने कई कीर्तिमान गढ़े हैं इन सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं