रिक्त पुलिस चौकी पर तीन प्रभारियों की हुई तैनाती

बस्ती: कानून-व्यवस्था को चुस्त व दुरूस्त बनाए रखने के क्रम में पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन ने रिक्त पड़े पुलिस चौकियों पर नए प्रभारियों की तैनाती कर दी है। कोतवाली में उपनिरीक्षक के पद पर तैनात आनंद सिंह को वाल्टरगंज थाने के गनेशपुर का चौकी प्रभारी बनाया गया है। कोतवाली थाने के मड़वानगर चाैकी के प्रभारी अतुल कुमार अंजान को वहां से हटा कर कोतवाली के ही बड़ेवन पुलिस चौकी का नया प्रभारी बनाया है। कोतवाली में ही तैनात रहे एसआई इन्द्रजीत गौड़ को रोडवेज का नया चौकी प्रभारी एसपी ने नियुक्त किया है।